#Panipat #Haryana #RoadAccident #HaryanaRoadways #BusCollided<br />Panipat में Fog की सफेद चादर की वजह से Road Accident हो गया। शहर में पुलिस लाइन के बाहर JT Road पर एक Roadway Bus पीछे से Truck में जा घुसी। हादसे में बस आगे से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुखार मच गई। हादसे के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। लोग मौके पर पहुंचे व एकाएक बस के भीतर से सवारियों को बाहर निकालने का काम किया।<br />